25000 के इनामिया बदमाश को पुलिस के जवाबी फायरिंग में लगी गोली, हुआ घायल।

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/प्रतापगढ़ हथिगवां थाना को आज रात बहुत बङी सफलता मिली, हथिगवां S.O संतोष सिंह की बदमाशो से हुई मुठभेड, मुठभेड़ मे लगी गोली, रात गश्त के दौरान पुलिस के ऊपर किया फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग मे हुआ घायल, और की तलाश जारी, हथिगवां S.O संतोष सिंह का कहना है ऐसे अपराधी बदमाश बहुत जल्द होगे पुलिस की गिरफ्त मे, आये दिन कर रहे है अपराध, बदमाशो का हो रहा है पुलिस से मुठभेड, पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग में बदमाश हुआ घायल, बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस ने दबोचा बदमाश को, और साथी फरार, बदमाश था 25000 का इनामी, अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर राम सिंह यादव, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में गैंगस्टर व लूट समेत विभिन्न अपराधों में दर्जनों मुकदमे दर्ज, हाईवे लुटेरे पर ओला टैक्सी बुक कर लूट की घटना को देता था अंजाम, हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां गांव में हुई मुठभेड़, घायल बदमाश बिहरिया गांव का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश