राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह में ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने आए लोगों का हिंदू संगठनों ने विरोध कर पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस आधा दर्जन लोगों को थाने लेकर गई है । ग्राम समडीह में लालबिहारी राजभर पुत्र किशुन के घर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हुए थे जहां ईसाई धर्म के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा था । यह बात कुछ हिंदू लोगों को नागवार लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना राजेसुल्तानपुर की पुलिस ने वहां एकत्रित लोगों से बातचीत किया ।मौके से बायबिल, की किताब क्राश निशान एवं अन्य सामग्री बरामद किया तथा हिन्दू जागरण मंच के युवा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह एवं कार्यकर्ताओं के आरोप पर आधा दर्जन महिला एवं पुरुषों को पुलिस थाने ले आई है । इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है और धर्म परिवर्तन की बात सही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.