पिकप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बहन के साथ जा रहे युवक की बाइक को अनियंत्रित पिकप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि युवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि युवक की मृत्यु से घर में हाहाकर मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मालिन टंकी के पास की है। भाई और शिक्षिका बहन अपने गांव सरैया जा रहे थे। तब मालिन टंकी के पास से आ रहे पिकप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मृतक भाई वेदांत शुक्ला उम्र 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी तथा बहन प्रियंका शुक्ला उम्र 28 वर्ष जो बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षिका हैं, वह घायल हो गयी। जिनका इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक की मृत्यु से पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट