कामदगिरि स्वच्छता समिति का 34 वां अभियान,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि परिक्रमा मार्ग का ढाई किलो मीटर का एरिया स्वच्छता समिति के द्वारा पूरी तरह से साफ व स्वच्छ कर दिा गया है। उन्होंने बताया कि अब चलित अभियान चलाया जाएगा। जहां पर भी कचरा दिखेगा अभियान के दौरान उस कचरे को साफ किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में आम जनता की भी भागीदारी बढ़ रही है। स्वच्छता के प्रति युवा भी आगे आ रहे हैं। स्वच्छता करने के लिए स्वच्छता समिति का प्रयास है कि भविष्य में आने वाले समय में कामतानाथ परिक्रमा बिल्कुल साफ और स्वच्छ हो। परिक्रमा क्षेत्र में जो भी दुकानदार व्यवसाय करते हैं, वह भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और आम जनता को जागरूक करें। अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार, राजेंद्र त्रिपाठी, सुधीर अग्रवाल, सुमित केशरवानी, शुभम केशरवानी, राहुल सिंह, यशु केशरवानी, जितेंद्र केशरवानी, अंकुर केशरवानी, विवेक केशरवानी, कृष्णा शुक्ला, विकास द्विवेदी, सुमित केशरवानी आदि का सहयोग रहा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट