सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू समेत पांच घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार के पास सड़क दुर्घना में मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे अजय शंकर दुबे (अज्जू भइया) समेत 5 लोग घायल हो गए । जिन्हें घायलावस्था में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया । जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू अपने समर्थकों के साथ अपनी फार्च्यूनर कार से वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री आशीष पटेल के साथ शामिल होने के बाद अपने सहयोगियों के साथ घर वापस लौट रहे थे। वह जैसे सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज के पास पहुंचे की ड्राइवर को झपकी आ गई । जिससे कार पेड़ से टकराने के बाद 10 फिट गहरी खाई में गिर कर पलट गई । जिसमें सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्रेम का पूरा गांव निवासी भाजपा नेता अजय शंकर दुबे (40 वर्ष) ब्रम्ह देव दूबे (42 वर्ष) पुष्कर मिश्रा (28 वर्ष) निवासी भुईधरा सुजानगंज, चालक मनोज सिंह (40) निवासी शखवट सुजानगंज एवं गनर राजकुमार (35) घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सिकरारा थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मय फोर्स मौके पर पहुंची सिकरारा पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । रात में ही भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू के पिता पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए । जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी के बाद मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया । रात्रि में ही सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है ।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर