- उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौटकर घर ना आए !
पुलवामा में शहिद जबाज जवानों को नमन
14 फरवरी 2019 को पुलवामा मे शहीद वीर जवानो के लिए जफराबाद नावघाट पर शोक सभा रखी गई तत्पश्चात हाथ मे तिरंगा लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया !
कैंडल मार्च यात्रा नवघाट से सैकड़ो युवाओं के साथ जाफराबाद स्टेशन तक कैंडल मार्च मे उपश्थित युवाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए !
कैंडल मार्च आर्मी की तैयारी कर जवानों के नेतृत्व मे निकाला गया और राष्ट्रगान कर संपन्न किया गया !
इस मौके पर : विनय पाल, उमेश यादव, विकास यादव, अंकित यादव, विरेन्द्र यादव,अनुप जायसवाल,रजत ,सोनु,सैकड़ो युवा उपश्थित रहे !
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.