उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 4 अभियुक्तो को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व 76 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्रमा मार्ग चैकी प्रभारी हरिश्चन्द्र मिश्रा तथा उनके हमराही आरक्षी रविन्द्र राठौर’ द्वारा अभियुक्त कल्लू पुत्र जोहरी प्रसाद निवासी मैनहाई माफी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 13 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी मे आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी प्रकार राजापुर थाना के उप निरीक्षक राजेश कुमार चैरसिया तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता माधुरी सोनकर पत्नी संजय सोनकर निवासी कस्बा थाना राजापुर चित्रकूट को 38 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजापुर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अलावा सरधुवा थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी बब्बू राजा, आरक्षी ललित सोनी एवं आरक्षी वेदप्रकाश द्वारा अभियुक्त साहिद पुत्र भुरवा निवासी चिल्लीमल थाना सरधुवा चित्रकूट को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरगढ़ थाना के उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा उनके आरक्षी राघवेन्द्र द्वारा अभियुक्त सब्बीर उर्फ बीरू पुत्र स्व रफीक पठान निवासी आदर्श कालोनी थाना बरगढ़ चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरगढ़ में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.