नवजात बच्चियों का डीएम ने मनाया जन्मदिन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने जिला अस्पताल पहुंचकर सोमवार को पांच बच्चियों के जन्म लेने पर उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एवं उपहार देकर हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। जिलाधिकारी ने सभी माताओं से कहा कि बच्चियों को खूब पढ़ाई लिखाई कराएं। किसी प्रकार का उनके साथ विभेद न करें। शासन द्वारा कन्याओं के पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई एवं शादी-विवाह तक की योजनाएं संचालित करके धनराशि दी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, समाज सेवी पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट