उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जनपद चित्रकूट में पोषण माह के तहत् ’आजा’ कैंपेन अंतर्गत गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिले के अलग-अलग आयुष्मान भारत एंड वैलनेस सेंटर (सीएचओ सेंटर) में ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट संबंधित ब्लॉक के स्वास्थ सेवकों को सौंपी जा रही है और लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के बारे में सचेत किया जाता है।
जनपद चित्रकूट में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट जागृति-3 के अंतर्गत लगातार अलग-अलग तरह के सेशन, एलईडी वेन कंपेन, मुन्नी कैंपेन, नुक्कड़ नाटक तथा अनेक छोटे-बड़े इवेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत सितंबर माह जिसको पोषण माह के नाम से भी जाना जाता है। इस माह के शुरुआत से ही जनपद के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों, आयुष्मान भारत एंड वैलनेस सेंटर के सहयोग से गैर संचारी रोगों के अंतर्गत आने वाले रोग जैसे- हाइपरटेंशन, मधुमेह के व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें उनके स्वस्थ के प्रति सचेत किया जाता है और पॉजिटिव व्यक्तियों को संबंधित हेल्थ सेंटर में रिफर किया जाता है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.