क्षेत्राधिकारी ने थाना बहिलपुरवा में नवनिर्मित सभागार का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय द्वारा थाना बहिलपुरवा में नवनिर्मित सभागार का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन, लोकापर्ण किया गया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा इन्द्रजीत गौतम द्वारा बहुउद्देश्यीय सभागार का नवनिर्माण कराया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना क्षेत्र के निर्धन परिवारों को राशन सामग्री व वस्त्र वितरित किये तथा उपस्थित समस्त लोगों को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया।

इस अवसर पर उप निरीक्षक शिवमणि मिश्रा, उप निरीक्षक रामप्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट