*निर्माण कार्याें में रखें गुणवत्ता और मानक का ख्याल – डीएम*

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यो एवं रूर्बन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक मंगलवार को कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई सड़कों के निर्माण व चैड़ीकरण में स्वीकृत कार्यों में जिसमें धनराशि अवमुक्त हुई है, उन पर कार्य शुरू कराएं। जिन सड़कों पर कार्य चल रहा है, उनको तत्काल पूर्ण कराएं तथा इसका विवरण उपलब्ध कराया जाए। रूर्बन मिशन के अंतर्गत कार्यों में जो भूमि संबंधी मामले हैं, उन्हें संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क करके निस्तारण करा कर कार्य शुरू कराए तथा परियोजना निदेशक निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें। जो सड़कों के नए कार्य चिन्हित किए गए हैं, उसका भी प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। करबी देवांगना मार्ग में जहां पर गड्ढे हो गए हैं उनको तत्काल ठीक कराएं, सर्किट हाउस के निर्माण पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है, नवीन थाना सरधुआ के आवासीय भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। इस पर डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी राजापुर से संपर्क करके कार्य को शुरू कराएं, पुष्टाहार उत्पादन केंद्र निर्माण खोह ,सेसा सुबकरा मऊ के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराकर हैंडओवर कराएं। अंतराज्यीयध्अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो लेन मार्ग पर गेट व प्रकाश व्यवस्था का कार्य की समीक्षा पर कहा कि अगर ’लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं कराया गया तो सभी अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेष के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का कार्य है इसको तत्काल कराएं। उन्होंने आईटीआई बरगढ़ एवं मानिकपुर की समीक्षा की जिसमें ’प्रधानाचार्य आईटीआई के बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक को निर्देश दिए शेसा सुबकरा व मऊ में टी एच आर का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें।
’जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि विकास भवन के एप्रोच रोड का कार्य तत्काल शुरू कराएं नहीं तो ठेकेदार को जुर्माना किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खोह ओवरब्रिज का कार्य तत्काल शुरू करें जो भूमि संबंधी प्रकरण है उसके बारे में अवगत कराएं ताकि निस्तारण कराया जा सके। बेड़ी पुलिया से पिपरावल पुल तक जो राष्ट्रीय राजमार्ग के अगल-बगल नाला निर्माण कराया जाना है उस कार्य को तत्काल शुरू करें तथा डिजाइन भी मुझे दिखाया जाए, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजापुर कर्वी पहाड़ी का जो कार्य कराया जाना है उसका प्रस्ताव लेकर आए।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 जुलाई 2022 को प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, उनके शिलापट्ट को तत्काल लगा दिया जाए। जनपद में प्रदेष के उपमुख्यमंत्री का जल्द ही भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। जो कार्य पूर्ण हो गए हैं तथा जिन कार्यों का शिलान्यास कराया जाना है, उसकी भी तैयारी करा ले ।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसे शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट