चित्रकूट: जिले में निष्पक्षता एवं पारदर्षिता पूर्वक विकास कार्याें को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बडे पैमाने पर सचिवों को आवंटित ग्राम पंचायतों में परिवर्तन किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को क्लस्टर मुख्यालय में नियमित रूप से मौजूद रहना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती जनसंख्या के आधार पर होगी। निष्पक्षता और पारदर्षिता रखने के लिए अब ब्लाक पर क्लस्टर बनाकर सचिवों को तैनात किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम विकास की अवधारणा को पूर्ण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड पहाडी में सचिव लोकेश सिंह को सुरवल, बिहरवा, खांेपा, कुसेली, रायपुर बांगर, गायत्री पाण्डेय को बछरन, बालापुर खालसा, छेछरिहा बुजुर्ग, छेछरिहा खुर्द, गनीवा प्रसिद्धपुर, सदर ब्लाक में मुदित प्रताप सिंह को बगलई, गढिघाट, हिनौतामाफी, कादरगंज, कौहानी, श्याम सिंह को परसौंजा, चिल्लामाफी, कहेटामाफी, सांईपुर, सकरौली, मानिकपुर विकास खण्ड में दीपक कुमार को बराहमाफी, जारोमाफी, तरौंहा, नागर, ज्ञान सिंह को चन्द्रामार, मदना, करकापडरिया, मडैयन, रूकमाखुर्द, वन्दना सिंह को अगरहुडा, अरवारा, चर, उडकी माफी, चरदहा, खरौंद, रामपुर तरौंहा, कमलाकर सिंह को सरैंया, अहिरा, बगरेही, धान, मगरहाई, रैपुरा, वीरेन्द्र कुमार सिंह अमचुर नेरूआ, बंबिया, किहुनिया, टिकरिया जमुनिहाई, डोडामाफी, इटवा डुडैला, मनगंवा, जयप्रकाश भारतीय को बसिला, देवकली, कुई, पैकौरा माफी, ददरी माफी, कैलहा, रूखमा बुजुर्ग, श्रीकांत को बरगढ, कलचिहा, ओबरी, गोइंया खुर्द, ओहर, सेमरा, तुरगवां, आशुतोष कुमार को बियावल, चकौर, रेडीभुसौली, कोपा, सखौंहा, सिकरो व ताडी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.