राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24, स्कूल एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी ब्लॉक में उच्च प्राथमिक परिषदीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों की बैठक गूगल मीट द्वारा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी ने की। बैठक का संचालन कुमारी संगीता कनौजिया द्वारा किया गया। उक्त बैठक में जनपद समन्वयक विवेक कुमार जायसवाल ने इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा के पैटर्न इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस बैठक में एसआरजी विजय चंद्र मिश्र एवं श्वेता सिंह सहित समस्त संकुल शिक्षक, ए आर पी एवं समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में विशेष रूप से तकनीकी सहयोग संकुल शिक्षक सौरभ बाबू का रहा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.