*ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकरनगर

आज दिनांक 16 सितंबर 2022 सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 -24 हेतु ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र टांडा आंचल सिंह जी की अध्यक्षता में नगर संसाधन केंद्र टांडा में प्रारंभ हुई। इस प्रशिक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया डायट प्राचार्य मनोज गिरि सर के निर्देशानुसार जनपद समन्वयक विवेक कुमार जायसवाल एवं तकनीकी सहयोगी संगीता कनौजिया द्वारा सभी लोगो को इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा अध्यापकों को समझाई और उन्हें बहुत ही मोटिवेट किया इस कार्यक्रम में उन्होंने सहयोग करते हुए कार्यक्रम से संबंधित विवरण की हार्ड कॉपी भी सभी अध्यापकों को तत्काल उपलब्ध कराई। उक्त अवसर पर रफत कमाल, नगमा सीरी , सविस्ता नाहिद, नीतू चौहान , संगीता गुप्ता, आदिल, फिरोज सहायक लेखाकार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर