उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित बालिका ने पड़ोसी गांव के युवक पर शादी करने का झांसा देते हुए बहला फुसला उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है।आरोप है कि गर्भवती होते ही प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया और घर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह कक्षा 10 में पढ़ती है । स्कूल आने जाने के दौरान उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव के एक युवक से हो गई। । धीरे धीरे दोनो का प्रेम परवान चढ़ने लगा।इसी दर्मियान प्रेमी ने कई बार शारीरक सम्बंध भी बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई।गर्भवती होते ही प्रेमी शादी से इंकार करते हुए घर छोड़कर फरार हो गया।भयवश वह इस घटना को वह किसी से नहीं बताई।पीड़िता का कहना है कि उसकी इच्छा के विरुद्ध युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रेमी गर्भपात हेतु बाजार से दवा लाकर बहकावे में लाकर खिला दिया। लेकिन दवा कारगर साबित नहीं होने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो कर बिना किसी को बताए घर से फूलपुर होते हुए इलाहाबाद व इलाहाबाद से लखनऊ तथा लखनऊ से सीतापुर पहुंच कर पैदल ही स्टेशन से बाहर निकल रही थी तो पुलिस ने उसे रोक लिया।जब उसने आपबीती सुनाई तो उसे महिला थाने में भेजा गया तथा इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई।छात्रा ने पुलिस अधीक्षक अजय सहनी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि कोई सुचना मिलती है तों मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस सम्बन्ध में लड़की के पिता से जब दुरभाष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमने मुंगराबादशाहपुर थाना अध्यक्ष सदानंद राय को 7/9/2022को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ उसके बाद पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ।
You must be logged in to post a comment.