उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कई बार ऐसा लगता है जैसे दुनिया में इंसानियत खत्म हो चुकी है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं,जो इस बात को झुठला देती हैं.यह देखने को मिला भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने करके दिखाया।बताते चले विजय नगर में नगर निगम की गाड़ी ने बछड़े को टक्कर मार दिया जिससे बछड़ा घायल और खून से लथपथ हो गया। गहमरी से यह देखा न गया उन्होंने सूचना मिलते ही तत्काल नगर आयुक्त को फोन मिलाया लेकिन फोन नही उठा।गहमरी ने फिर डॉ.सचान को सूचना दी.डॉ.सचान ने तत्काल ही प्राइवेट कर्मचारी भेजा और इलाज चालू कराया।समय से इलाज होने के कारण बछड़े की जान बच सकी।गहमरी के इस नेक कार्य के लिए जनता ने सहारा।उन्होंने ने कहा कि कहीं पर भी अगर गाय घायल हो जाती है तो डॉक्टर उसको देखने नहीं आता है जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश होने लगती हैं।इस मौके पर अध्यक्ष अमित यादव रमाकांत धीरू छोटे लाला मनोज गब्बरफैजुद्दीन हिमांशु विकास संजू कल्लू आदि लोग थे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.