नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नाबालिक बालिका को घर से ले जाकर दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि बीते शुक्रवार को सीतापुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत रामघाट में एक अवयस्क बालिका अचेत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को प्र्राप्त हुई थी। जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बालिका को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले में बालिका के परिजनों द्वारा धारा 363, 452, 376 डी, 323, 504, 506 भा.द.वि. व 3(2)5 एससी-एसटी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत कपसेठी गांव के निवासी शिवा निषाद पुत्र राजाबाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नामजद आरोपी को शनिवार को क्षेत्राधिकारी सदर हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कर्वी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी पीयूष शरण श्रीवास्तव, सोनू पटेल, शिवम गुप्ता व रोहित यादव ने बेडीपुलिया बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट