अधिवक्ता ने विवेचक के मुंह पर मारा तमाचा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना अंतर्गत मोलनापुर गांव में 27 जून 2022 को खेत जोतते समय ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से आनंद कुमार के पुत्र सौरभ पांडे की रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
मुकदमा उपरोक्त में वादी की तहरीर सूचना पर आनंद कुमार पांडे बनाम सचिन प्रजापति पुत्र महेंद्र प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर मुकदमा अपराध संख्या 195/2021 धारा अंतर्गत 279 304 ए पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना श्री प्रकाश वर्मा द्वारा संपादित करते हुए धन लोभन और प्रलोभन में आकर आरोपी सचिन प्रजापति की जगह अभियुक्त कमलेश कुमार प्रजापति पुत्र पंचम राम प्रजापति निवासी नगहटी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे लाते हुए मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र संख्या 200 /21 दिनांक 26 /07/ 2021 को प्रेषित किया गया।

सूत्रों के अनुसार हिकमत अमली के बल पर विवेचक ने 5 लाख की अवैध वसूली के पश्चात नामजद आरोपी ट्रैक्टर चालक का नाम निकाल कर कमलेश कुमार प्रजापति को चालक दर्शाया। इतना ही नहीं रस्सी को अजगर और भैंस को हाथी बनाने वाली पुलिस ने कानून को पटकनिया देते हुए माननीय न्यायालय की आंखों में धूल झोंककर फर्जी आरोपी बनाए गए कमलेश कुमार प्रजापति को जमानत पर रिहा भी करवा लिया।

वहीं विद्वान अधिवक्ता उस्मान अली पदमाकर उपाध्याय के द्वारा कतिपय बिंदुओं पर आपत्ति के पश्चात पुनः क्षेत्राधिकारी द्वारा विवेचना तत्कालीन प0 नि0 सराय ख्वाजा श्री कृष्ण कुमार सिंह द्वारा ग्रहण किया गया उनके स्थानांतरण के पश्चात विवेचना में चश्मदीद गवाहों के बयान व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त की घटना नामजद अभियुक्त सचिन प्रजापति पुत्र महेंद्र प्रजापति निवासी नागहटी थाना सराय ख्वाजा जौनपुर द्वारा किया जाना पाए जाने पर सचिन प्रजापति के विरुद्ध जुर्म धारा 279, 304 ए आईपीसी बखूबी आयत दिनांक 02/09 /2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित की गई। उपरोक्त मुकदमे की पैरवी विद्वान अधिवक्ता उस्मान अली पदमाकर उपाध्याय के द्वारा की गई।

अपराध आज पुलिस की अवैध कमाई का नायाब जरिया बन चुका है जिस कारण रुपयों की खातिर ईमान बेचने के आदी हो चुके भ्रष्ट और बेलगाम पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या विधिक कार्यवाही होगी यह तो चिंता का विषय है ।