धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर( केराकत)क्षेत्र के सरकी, सूरतपुरा, अकबरपुर, चंदवक, नईबाजार व विश्वकर्मा मंदिर समिति केराकत पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गई। पूजा स्थलों से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते बाबा विश्वकर्मा का जयकार करते चल रहे थे। विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा इलाका देर रात तक गुलजार रहा। इसके अलावा तहसील के विभिन्न मोटर गैराजों, शिक्षण संस्थानों में पूजा का आयोजन किया गया था। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-की‌र्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसे लेकर शनिवार की रात में भी सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। देर रात तक लोग भगवान विश्वकर्मा का दर्शन-पूजन करने के लिए विश्वकर्मा मंदिर पर पहुंच रहे थे। इस अवशर पर केराकत विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मुकुंद लाल सेठ, महासचिव अनिरुद्ध विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष विश्वकर्मा सूचना प्रसारण मंत्री दारा विश्वकर्मा व मोहनलाल विश्वकर्मा, मिडिया प्रभारी केतन विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, विजय शंकर विश्वकर्मा मानिकचंद विश्वकर्मा, श्यामलाल विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा सहित आदि विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर