उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वर्ष 2022 में बाढ़ से तहसील मऊ एवं राजापुर के कुछ ग्रामों में फसलों की क्षति हुई है। इस क्षति के कारण तहसील मऊ के 2835 कृषकों की रकबा 1637 हेक्टेयर व तहसील राजापुर के 3045 कृषकों की 999.50 हेक्टेयर पर हुई फसलो की क्षति के कारण आपदा गाइड लाइन के अनुसार 6800 रूपये प्रति हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र तथा 13500 प्रति हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में बोये गये रकबे के लिए निर्धारित दर तथा न्यूनतम सहायता राशि 1000 रूपये से कम नहीं होगी। इसके अनुसार जनपद के पात्र प्रभावित कृषकों को कृषि निवेश अनुदान का त्वरित गति से वितरण कार्य कराया जा रहा है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.