सडक पटरी पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सड़क, पटरी की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद चित्रकूट विशेष क्षेत्र प्राधिकरण द्वारा लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिषासी अभियन्ता को पत्र लिखकर सड़क की सीमा पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जांचोपरान्त हटाए जाने की कार्यवाही करने को कहा हैं।

चित्रकूट विशेष क्षेत्र प्राधिकरण की सचिव पूजा यादव ने लोनिवि प्रान्तीय खण्ड कर्वी के अधिशासी अभियन्ता को भेजे पत्र में कहा है कि शंकर बाजार कर्वी निवासी राकेश सिंह द्वारा दिए गए शियती पत्र में जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार कर्वी के चित्रकूट इंटर कालेज के छात्रावास गेट के सामने बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराए बिना रामप्रसाद यादव द्वारा तीन व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किए जाने की शिकायत की गयी थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस स्थान का निरीक्षण प्राधिकरण के अवर अभियन्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण आख्या के अनुसार यह तीन दुकानें लगभग डेढ से दो साल पुरानी है और लोक निर्माण विभाग की भूमि सीमा पर अतिक्रमण कर बनाई गई प्रतीत हो रही है। ऐसे में शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर लोनिवि कर्वी की सीमा पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जांचोपरान्त हटाए जाने की कार्यवाही करें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट