उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को संचारी रोग व दस्तक अभियान से संबंधित बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि संचारी रोग और दिमागी बुखार पर नियंत्रण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। इसलिए सभी पूरी जिम्मेदारी से काम करें।
एसडीएम ने बताया कि यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके अलावा सात अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाना है। उन्होंने अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि अभियान को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए सभी अपनी कार्ययोजना बना लें। इसके अलावा जिसको जो भी जिम्मेदारी दी जाए, उसका निर्वहन पूरी गंभीरता और ईमानदारी से करे। बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के दो चरण अप्रैल और जुलाई में पूरे हो चुके हैं। बैठक में सीएचसी मऊ राजेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीडीपीओ विनय कुमार, आपूर्ति निरीक्षक अनुज सिंह पटेल, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतीक्षा मिश्रा आदि मौजूद रहीं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.