मानिकपुर रेलवे पुल खुलवाने के लिए समाजसेवियो ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट/मानिकपुर आपको बता दें मानिकपुर तहसील अन्तर्गत नगर पंचायत मानिकपुर मुख्य बाजार रेलवे पुल में काम चलने के कारण आने-जाने वाली जनता की समस्याओ को लेकर आज समाजसेवियों व नगर की आधा सैकड़ा जनता के साथ मानिकपुर उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा बता दे मानिकपुर रेलवे पुल का कार्य कार्यदायी संस्था को चित्रकूट जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को तीन माह का समय दिया गया था समय पूर्ण होने के 50दिन से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक रेलवे पुल के नीचे से निकलने के लिए रास्ता नहीं दिया गया चौराहा व मुख्य मार्ग होने के कारण इससे आने-जाने वाले स्कूली छात्रों, व्यापारियों तथा अस्पताल जाने के लिए मरीजों और आम जनता को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व कई बार लोग गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं जिससे कई बार आपस में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती रहती है ।

ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी सूरज तोमर ने बताया की 6 दिन बाद नवरात्रि का पावन पर्व आ रहा है जिसमें हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है जिससे रोड ना बनने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पूर्व सैनिक समाजसेवी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही के कारण आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ता है अगर नवरात्रि उत्सव के पहले कार्य पूर्ण नहीं होता तो समाजसेवी सूरज तोमर सहित सैंकड़ों व्यापारी व जनता कार्यस्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे जो आगे आमरण अनशन में बदल जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था व प्रशासन की होगी इस अवसर पर समाजसेवी सूरज तोमर,प्रदीप शुक्ला, चंदन गुप्ता, मनोज कुमार, विक्की, पवन कुमार दिनकर, जय मां आनंदी सेवा ट्रस्ट के संचालक विनीत गुप्ता दर्जनों व्यापारी व समाजसेवी उपस्थित रहे ।

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद चित्रकूट