पूरे तहसील में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की पूर्ण तालाबंदी।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर केराकत।केराकत बार संघ के पूर्व महामंत्री परलगभग 20 दिन पहले हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अदालती कार्य का बहिष्कार करने व सभी तहसील न्यायालयो की पूर्ण तालाबन्दी कर दी।

मंगलवार की सुबह जब तहसील में अधिवक्ता एकत्रित हुए तो बार संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन पर बैठ गए। जिसमें बार संघ के पूर्व महामंत्री हीरेन्द्र यादव के हमले के बाद ढुलमुल पुलिसिया रवैए एवं एसडीएम के आदेश के बाद भी शहाबुद्दीनपुर में खड़न्जा अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पाना, इस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि मंगलवार से पूर्ण रूप से अदालती कार्यों का बहिष्कार किया जाता है। जब तक समस्या का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं हो‌ जाता कोई अधिवक्ता किसी अधिकारी के चेम्बर में नहीं जाएगा। निर्णय की अवहेलना करने पर सम्बंधित अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही होगी। बाद में नारेबाजी‌‌ करते हुए अधिवक्ता एसडीएम कायार्लय, तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय पंहुचे। जहां पर पुलिस द्वारा कार्रवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर अधिवक्ताओं व क्षेत्राधिकारी,एसडीएम, तहसीलदार, व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। और अधिवक्ताओं ने यह मांग किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनको जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक संपूर्ण तालाबंदी तहसील के सभी कार्यालयों में होती रहेगी और न्यायालय के कार्य से हम लोग विरत रहेंगे और यह क्रमिक अनशन और तालाबंदी संपूर्ण रूप से जारी रहेगी। इस अवसर पर तहसील के सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर