उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर मुख्यमंत्री का सीधे फोकस रहता है। इसलिए सभी सहयोगी विभाग मिलकर इसे सफल बनाएं। एक अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 7 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ-साथ वेक्टर बोर्न डिजीज, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया, जे ई के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल को एक फागिन्ग और एंटी लार्वा छिड़काव की मशीन उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी अधिशाशी अधिकारियों को अभियान से सम्बंधित जागरूकता सम्बन्धी प्रचार साहित्य उप लब्ध कराएं। पिछले साल के डेंगू पैटर्न कुछ चेक करा ले कस्बे के किस शहर में ज्यादा केस मिले थे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए पूरी कोशिश करें की किसी हैंडपम्प के आसपास जल जमाव न होने पाएं। हैंडपम्प के प्लेटफार्म पक्के कराते हुए जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था प्राथमिकता से करें। जिन हैंडपंपों में गंदा पानी आ रहा हो उस पर लाल क्रास अंकित कराएं। ताकि उसका पानी पीने के लिए कोई प्रयोग न करे। इसके साथ नियमित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न गांवों में झाडियों की कटाई कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शुअर बाड़े गांव के बाहर कराएं। आवारा सूअर मिलने पर सम्बंधित पर कार्रवाई करें। ब्लॉक लेवल पर खंड विकास अधिकारी एम ओ आई सी खंड शिक्षा अधिकारी नगर निकाय के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मिलकर के माईक्रो प्लान बनाएं। दस्तक के दौरान आशा यह निश्चित करें कि जिन घरों में उसने भ्रमण किया है, वहां पर कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के लिए नहीं छूटा है। इस आशय का निर्देश आशाओं को दिया जाए। इसके बाद भी यदि टीका करण से कोई बच्चा छूटा हूअ मिलता है तो आशा पर कार्रवाई करें। गृह भ्रमण के दौरान आशा अपनी डायरी अवश्य मेंटेन करें । इसके साथ अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। इसमें आईसीडीएस ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, कृषि पशुपालन, दिव्यांग, सूचना विभाग के साथ 12 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इम्तियाज अहमद, डा आर के चैरिहा, नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, डॉ राजेश कुमार आजाद डॉ महेंद्र कुमार जटालिया, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर रोहित व्यास, जय शंकर गुप्ता, प्रगति चंदेल सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.