*मवेशी टीकाकरण में धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी*

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में लम्पी स्किन डिजीज के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि 192 गौशाला में गोवंश टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। 49 बॉर्डर के गौशाला में से 46 बॉर्डर की गौशालाओ पर टीकाकरण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि टीकाकरण में प्रगति कराएं। जब टीम व वैक्सीन उपलब्ध है तो प्रगति क्यों नहीं हुई है। टीम के साथ पैरावेट भी लगाएं, उसमें टीम लीडर भी बनाया जाए। टीकाकरण का लक्ष्य प्रत्येक दिन 10 हजार रखा जाए। प्रत्येक टीम को 350 गोवंशो का टीकाकरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया जाए। शहर में नगर पालिका, नगर पंचायत के गौशाला के साथ-साथ पूरे शहर के प्राइवेट पशुओं का भी टीकाकरण कराएं जो सड़क पर अन्ना पशु घूम रहे हैं, उनका भी टीकाकरण कराया जाए, जो नए पशु गौशाला में रखे जाएं तो पशु चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनका भी सत प्रतिशत टीकाकरण अवश्य हो जाए। उन्होंने कहा कि जिन पशुओं का टीकाकरण हो जाए, उन्हें चिन्हित भी कर दिया जाए। उन्होंने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वैक्सीन की कमी नहीं है, लगकर टीकाकरण कराएं। शासन से भी बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं, इसमें प्रगत कराएं। गौशाला के बाद प्राइवेट गोबंशो का भी टीकाकरण कराया जाए। मध्य प्रदेश के बॉर्डर के गांव की चेकिंग पुलिस के साथ करें कि कोई भी जानवर न आने पाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आप भी निरीक्षण करें। मध्य प्रदेश की बॉर्डर की तरफ अधिक सक्रियता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हनुमान धारा, मानिकपुर, इटवा डुडैला, रामघाट, भरतकूप तथा मऊ के क्षेत्र जो बॉर्डर से लगे हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके थानाध्यक्षों को निर्देश दें कि वह संबंधित विभाग का सहयोग करें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों को भी निर्देश जारी करें की इस कार्य में सहयोग करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए की पशुओं के टीकाकरण का विवरण गौशाला वार प्रतिदिन उपलब्ध कराएं ताकि शासन को सूचना दी जा सके। उन्होंने कहा कि जो शासन से निर्देश दिए गए हैं, उसी के अनुसार कार्यक्रम को सुनिश्चित कराएं।

बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट