*अवैध परिवहन और खनन की नहीं मिलनी चाहिए शिकायत – डीएम*  

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अभियोजन, कानून व्यवस्था, खनन, खाद्य सुरक्षा व यातायात के संबंध में बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा पास्को व महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की समीक्षा करके जहां जिस विवेचक की कमी हो उसका निस्तारण कराते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। गवाहों की उपस्थिति तथा समय से सम्मन तामील कराया जाए जो खनन माफिया चिन्हित है, उन पर भी त्वरित कार्यवाही कराएं तथा टॉप टेन अपराधियों की सूची का भी परीक्षण करें। गोवंश तस्करी का विवरण भी अलग से प्रस्तुत किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मामले लंबित हैं, उनका निस्तारण कराएं। जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि गत माह से इस माह ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही कम क्यों हुई है। उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अवैध परिवहन व खनन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिन अवैध खनन के लोगों को नोटिस दिया गया है और उनका सही जवाब न मिला हो तो कार्यवाही कराएं। पुलिस क्षेत्राधिकारियो से कहा कि जो सरकारी कार्य में लोग बाधक बन रहे हैं, उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला को निर्देश दिए कि स्कूल बसों जिनकी आरसी निरस्त की गई है, उसकी सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराएं। मेला के दौरान किसी भी दशा में बस व अन्य वाहनों पर यात्री ऊपर बैठकर न जाने पाए यह सुनिश्चित करें। इसमें शासन बहुत गंभीर है। खाद्य सुरक्षा पर अभिविहित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन खाद्य पदार्थों के नमूनों पर पेनाल्टी लगाई गई और वह पैसा जमा नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्यवाही करें। अमावस्या मेला व दीपावली मेला के दौरान खाद्य पदार्थों की दुकानों का अभियान चलाकर छापा मारकर नमूने भराए जाएं। पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि जो मठ मंदिर मस्जिद आदि जगहों से लाउडस्पीकर उतारे गए थे व वॉल्यूम कम कराया गया था तो उसकी चेकिंग कराएं कि वह उसी तरह हैं कि नहीं इसका उप जिलाधिकारी भी निरीक्षण करें। अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि जिन गांव में चैकीदार नियुक्त नहीं है वहां पर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि चैकीदार नियुक्त किए जा सके। नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक स्थान मंदिर व दुर्गा पंडाल के आसपास महिला पुलिसकर्मी की तैनाती करें। इसी प्रकार सभी जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएं। दुर्गा पंडाल समिति के आयोजकों से वार्ता भी करले। उप जिलाधिकारी भी अपने क्षेत्र में भ्रमण करके देख ले। अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के अवर अभियंताओं को निर्देश दे कि वह अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके देखें कि जहां पर दुर्गा पांडाल लगेंगे तथा मूर्ति विसर्जित किया जाएगा, वहां पर विद्युत तार तो नहीं लटके हैं ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर सड़क खराब है उसे ठीक करा दिया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा जो मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब चिन्हित किए गए हैं, उनमें सभी व्यवस्था करा लें, जिन तालाबों पर पानी नहीं है वहां पर पानी भराया जाए। सभी जगह पीस कमेटी की बैठक अवश्य करा लिया जाए, जो गहरे तालाब हैं, वहां पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग से कहा कि जिन तालाबों पर मूर्ति विसर्जन होना है, वहां पर गोताखोर नाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान दें, कहीं पर पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि कोई भी सार्वजनिक मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पटरी पर दुर्गा पंडाल आदि न रखे जाएं, यह आप लोग सुनिश्चित कर लें। इस पर शासन से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मऊ शीतला प्रसाद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला शासकीय अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्र आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट