पैथोलॉजी संचालक ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए वसूल लिए बीस हजार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।पैथालॉजी सेन्टर द्वारा अपने यहां जबरिया रोक कर महिला के नार्मल डिलेवरी के बाद बीस हजार वसूलने का प्रकरण धीरे धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने शनिवार प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार से मिलकर पैथालॉजी सेन्टर के संचालक पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है यदि प्रशासन कार्यवाही नही करता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सामने शक्ति पैथोलॉजी पर नार्मल डिलेवरी पर पीड़ित से बीस हजार रूपये वसूल लिये गये पीड़ित ने इस बाबत सीएमओ जौनपुर व बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा से शिकायत की है।तारक नाथ सरोज निवासी

कैलीडीह प्रतापगढ़ का आरोप है कि वह अपनी बहू को साधना (25) को लेकर डिलेवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर आये इसी बीच एक पैथालॉजी संचालक से मुलाकात हो गई उसने झांसा देकर अपने यहां डिलेवरी के लिए भर्ती करा लिया।तारकनाथ का आरोप है कि संचालक ने नार्मल डिलीवरी होने पर भी बीस हजार रूपये वसूल लिया।पैथालॉजी संचालक की मनमानी को लेकर ब्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता का कहना है यदि पीड़ित को न्याय नही मिला तो ब्यापार मंडल सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।इस मामले मे स्वास्थ अधिकारी शिव शंकर सिंह का कहना है पैथालॉजी संचालक को नोटिस दे दी गई है।मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर