उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (केराकत)। रेलवे संघर्ष समिति केराकत द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए चलाए जा रहे आन्दोलन के तीसरे दिन पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने एक माह में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन देकर आमरण अनशन को समाप्त कराया। समिति ने दो माह का समय दिया, विधायक ने कहाकि अगर ठहराव नहीं करा पाया तो समिति के साथ मै भी आन्दोलन में शामिल हो जाऊंगा।धरने के तीसरे दिन नगर के व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर आन्दोलन में शामिल हो गये। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुबास यादव अपने संघ के साथ व आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ के साथ आ गये। रेलवे स्टेशन रोड पर व्यापारियों व आसपास के ग्रामीणों के आने से आन्दोलन का पूरा माहौल ही बदल गया। रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज कमलापुरी और उपाध्यक्ष अनिल गांगुली की सेहत खराब होने के कारण मंच पर ही इलाज चलता रहा। आन्दोलन अपने पूरे रौ में चल रहा था।इसी बीच सत्ता पक्ष के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी मंच पर पंहुचे और समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को आश्वासन दिया कि एक माह के अन्दर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर करवाउंगा। अगर नहीं करवा पाया तो समिति के साथ आन्दोलन में शामिल होकर आमरण अनशन करूंगा। समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने विधायक को दो माह का समय देते हुए कहाकि अगर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रूकी तो इससे भी बड़ा आन्दोलन होगा। इसके बाद विधायक ने मैंगो का जूस पिलाकर आन्दोलन को समाप्त करवाया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.