उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर( गौराबादशाहपुर )गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचेवरा झांसेपुर गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही। फिलहाल उक्त शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी, जिस पर पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को मुर्दाघर में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखवा दिया शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पचेवरा झांसेपुर गांव के पास सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों को नहर के किनारे झाड़ियों में उलझा हुआ एक युवती का शव नजर आया जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तथा शिनाख्त का प्रयास किया।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि फिलहाल उक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया देखने में ही मृतका की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। शव को मुर्दाघर में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.