चंदवक पुलिस द्वारा गुमशुदा हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर.(चंदवक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्रा धिकारी केराकत गौरव कुमार शर्मा के निकट प्रवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम की तलाश वांछित गुमशुदा की बरामदगी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चंदवक पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सिंधौरा से गुमशुदा सत्यप्रकाश पुत्र स्वर्गीय नंदलाल गौतम निवासी धुना के पुरा थाना चंदवक जनपद जौनपुर जिनका उम्र लगभग 42 वर्ष बताया जा रहा है समय करीब 11:30 पर सिंधौरा बाजार जनपद वाराणसी से सकुशल बरामद किया गया सत्य प्रकाश गौतम की गुमशुदगी दिनांक 18.9. 2022. को भतीजे ने सतीश कुमार गौतम पुत्र लालजी राम निवासी भैसा स्थानीय पर थाना चंदवक को तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत की गई थी जिसके क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना चंदवक द्वारा अथक प्रयास एवं परिश्रम के उपरांत गुमशुदा सकुशल बरामद किया गया बरामद सत्य प्रकाश को उपरांत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया बरामदगी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष विजय शंकर सिंह उप निरीक्षक सुदामा प्रसाद कांस्टेबल सोनू गुप्ता मौके पर रहे मौजूद।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर