सुरक्षा में नहीे होनी चाहिए किसी प्रकार की चूक – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरा, हाई सिक्योरिटी बंदी ग्रह, महिला बंदी ग्रह का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने जेल में निरूद्ध कैदियों की खाना तलाशी भी कराई। उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। लगातार सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधीक्षक से कहा कि इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक है, अंदर फागिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने महिला कैदियों तथा पुरुष कैदियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की भी जानकारी की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिला कारागार को निर्देश दिए की कारागार में निरुद्ध कैदियों का बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक करें, कोई भी कैदी बीमार नहीं होना चाहिए। उन्होंने बहुउद्देशीय हाल में कैदियों द्वारा बनाई जा रही अगरबत्ती के कार्य को देखा जिस पर अधीक्षक जिला कारागार ने बताया कि प्रिया इंटरप्राइजेज द्वारा अगरबत्ती बनाने का रा मटेरियल उपलब्ध करा कर कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जो इनके द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें इन कैदियों को अगरबत्ती बनाने का पारितोषिक भी देने के लिए व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एके मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट