डीएम ने लिया मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर राणन तालाब कलेक्ट्रेट के पास एवं बनकट तालाब का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की दोनों तालाबों पर प्रकाश व्यवस्था, पहुंच मार्ग एवं साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं मूर्ति विसर्जन के पूर्व दुरुस्त करा लिया जाए तथा राणन तालाब में किनारे में गहराई कम होने के कारण यहां पर जेसीबी मशीन से गहराई कराया जाए एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई से संपर्क करके गोताखोर, नाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट