मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित तालाबों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: नवरात्रि पर्व पर सजाई गई देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रषासन ने व्यवस्था निर्धारित कर दी है। जिसके तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देष पर मऊ के उप जिलाधिकारी ने तालाबों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विसर्जन के पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए निर्देष दिए।

उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मूर्ति विसर्जन के लिए कटिया के तालाब का मुआयना किया। इसके अलावा एसडीएम ने कालूराम पुरवा का तालाब और अहिरी तालाब आदि तालाबों को भी देखा और प्रधानों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट