उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति ईकाई जनपद चित्रकूट ने किया नौ दिवसीय देवीपूजन का आयोजन। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासनगर अमानपुर में मां भगवती दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु माताएं, बहनें, बेटियां, बच्चे, युवा, बुजुर्ग लोग देवी की आरती एवं पूजन में शामिल होते हैं। प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जाता है। मातृशक्ति की संयोजिका संजना पाण्डेय ने बताया की मोहल्ले की सभी महिलाओं ने मिलकर देवी का पंडाल को सजाया है। जिनमें अधिकांश महिलाएं 9 दिन का व्रत भी रखी हैं और सुबह शाम कीर्तन भजन का आयोजन भी होता है। मां भगवती को प्रतिदिन भिन्न-भिन्न रंग के पोशाक पहनाए जाते हैं और भिन्न पकवानों से उनका भोग लगाया जाता है। शालू केषरवानी ने बताया की देवी पूजन का एक ही संदेश है कि अपने समाज को, राष्ट्र को, सशक्त बनाया जाय, बालकों की तरह बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को निखारें ताकि बालिकाएं भी लोक हित में अपना योगदान दे सकें।
गीता त्रिपाठी ने बताया कि आज भारत के सर्वोच्च पद में महिला विद्यमान हैं, यह महिलाओं के लिए गौरव की बात है, हम अपने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते हैं, उनसे हमारी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे आकर अपने राष्ट्र की सेवा कर सकेंगी।
आज यह सब मां भगवती की कृपा से संभव हो रहा है, अतः मां भगवती का यही संदेश है कि चुनौतियां भले ही महिषासुर की तरह भयानक हों परंतु मातृशक्ति के सामने उन आसुरी शक्तियों को नष्ट होना पड़ता है, शुंभ निशुंभ दैत्य रहे हैं, लेकिन मां भगवती ने उनका संघार किया इसी तरह से असामाजिक तत्वों और बुराइयों को नाश करने के लिए मातृ शक्तियों को आगे आना होगा, मां भगवती की कृपा से एक सशक्त, समृद्ध और प्रगतिशील समाज की निर्माण होगा। आज संविधान में सबको हाथ में विकास करने के लिए बराबर के अवसर उपलब्ध है।
आयोजन में प्रकाश केषरवानी, कमला देवी, शिव कुमारी, बंदना केसरवानी, मनीषा जयसवाल, उषा मोदनवाल, अंजू केसरवानी, अंजलि केसरवानी, निहारिका बेनू, श्रुति केसरवानी, मानसी केसरवानी, वैष्णवी केसरवानी, रानू, बिट्टी, साक्षी, बेबी, अनन्या, अतुल, शुभ, अभय, आयल, आदित्य, आदर्श, पप्पू केसरवानी आदि का सहयोग रहा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.