चित्रकूट: गांधी जयंती के अवसर पर सांसद आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे द्वारा एनसीसी एवं स्काउट के छात्रों को पटेल तिराहा कर्वी से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।
सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत इस महत्वपूर्ण दिन में देश के दो महापुरुषों जिसमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा गरीब कल्याण कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया। जिसका आज समापन हो रहा है। आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा की कमियों के कारण दुर्घटनाएं आए दिन होती हैं। इससे हम आप लोग जागरूक हो, जो दुर्घटनाएं होती हैं, उसमें नवयुवको कि संख्या ज्यादा है, वह लोग गाड़ियां अधिक तेज चलाते हैं। इन नवयुवकों को पुलिस तथा परिवहन विभाग स्कूलों, कालेजों में एक अभियान चलाकर विद्यालय की प्रार्थना के समय जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। कहा कि जो दुर्घटना वाले क्षेत्र हैं, उसमें भी संबंधित विभाग संकेतिक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें, रेडियम युक्त राड लगाया जाए।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि सड़क सुरक्षा राज्य सरकार व शासन के महत्वपूर्ण निर्देशों में है। जागरूकता न होने के कारण जनहानि अधिक हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कल कानपुर में बहुत बड़ी दुर्घटना घटी है, जिसमें कई परिवार के लोगों की जानें गई हैं। इसको देखते हुए हम आप सब लोगों को जागरूक होना पड़ेगा तभी दुर्घटना से बचा जा सकता है। इसके लिए जो सड़क सुरक्षा व यातायात के नियम हैं, उनका पालन करें। जिलाधिकारी ने पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित करके इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज में अभियान चलाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएं और जो मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग, स्टेट हाईवे है, उनमें चेकिंग अभियान चलाएं तथा लोगों को समझाएं, अगर वह न माने तो कार्यवाही भी कराएं यह आप लोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली मेला को देखते हुए जो लोग असुरक्षित तरीके से यात्रा कर रहे हैं, उन्हें समझाएं की यात्रा सुरक्षित करें। प्रदेष के मुख्यमंत्री की सोच है की सड़क दुर्घटना को कम करें। इसको देखते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया है। वहां पर व्यवस्था कराई जा रही है जो मोड व छोटी पुलिया है वहां पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि कल जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम स्थान पर प्रभा पांडेय, द्वितीय रिया रैकवार, तृतीय शिखा तथा महालक्ष्मी मिश्रा एवं सोनाली मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार तिथियों द्वारा दिया गया।
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, यातायात एसपी सोनकर तथा यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव की अगुवाई में पटेल तिराहा से ट्रैफिक चैराहा होते हुए एलआईसी तिराहे से पटेल तिराहा पर समापन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस तथा परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय के बच्चे शामिल रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.