शान्ति समितियों की बैठक लेकर बताए मूर्ति विसर्जन के लिए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना कोतवाली कर्वी में बुधवार को पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी।

उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं प्रधानों के साथ ट्रैक्टर ट्राली, भार वाहन पर सवार यात्री यात्रा नही करेंगे, ना ही यात्रियों को बैठाकर ले जाएंगे। साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए भी आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। सभी को शासन एवं उच्चाधिकारीगण के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। सभी ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग को सहमति व्यक्त की।

गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान के सदस्य एवं पीस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट