चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे ,एक के पास से डायजापाम बरामद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (शाहगंज ) कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत परासिन गांव में शुक्रवार की रात में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। जिसमें घर में रखा लगभग दो लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी हो गया था। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन चोरो को गिरफ्तार किया।

बीबीगंज चौकी क्षेत्र के परासिन गांव निवासी हरिशंकर सिंह पुत्र सूर्य बली का पूरा परिवार घर बन्द करके बाहर गया हुआ था। शुक्रवार को घर वापस आने पर घर के अंदर का नजारा देख परिजन परेशान हो गए।चोरो ने घर के अंदर रखा सारा सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली निरीक्षक सदानंद राय ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार की सुबह परासिन गांव से मुखबिर की सूचना पर चोरी में संलिप्त गांव निवासी दीपू सिंह पुत्र उदय सिंह योगेन्द्र यादव पुत्र सतेन्द्र यादव व आजमगढ़ जनपद के फूलपुर चकनूरी सुदनीपुर गांव निवासी ऐयाज अहमद पुत्र रियाज को गिरफ्तार किया गया।तालाशी के दौरान दीपू सिंह के पास से 60 ग्राम डायजापाम बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितो की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो बाइक व चोरी गए सारा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में दो नाम और प्रकाश में आया है। जिनकी तालाश जारी है। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर ।