पब्लिक इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय खेलकूद का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।(केराकत) तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कृष्ण बिहारी इण्टर कालेक के अभय कुमार यादव ने पाँच सौ मीटर की दौड़ की बाजी जीतकर दौड़ अपने नाम कर ली। दूसरे नम्बर पर खर्गसेनपुर इण्टर कालेज के विरेन्द्र गोंड रहे। पब्लिक इण्टर कालेज के करन मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार को पब्लिक इण्टर कालेज में तहसील के सभी विद्यालय ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिभाग किया। प्रतियोगी में लम्बी कूद, दौड़, गोला फेंक, डिस्क खेलों का आयोजन किया। इस आयोजन में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में पब्लिक इण्टर कालेज के आदित्य यादव तो बालिका वर्ग में बयालसी इण्टर कालेज की शशि सोनकर ने बाजी मारी। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर उपजिलाधिकारी केराकत माज अख्तर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक डॉ शमशेर बहादुर सिंह ने तथा संचालन सुभाष चंद्रसेन सिंह जिला खेल संयोजक ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष चंद्रसेन सिंह, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर डी सिंह,शैलेंद्र सिंह,डॉ रजनी द्विवेदी, डॉ जोखन सिंह,डॉ मुरलीपाल गुरु जी आदि लोग रहे।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर