उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(केराकत)।तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी माँज अख्तर की अध्यक्षता में नगरीय चुनाव को देखते हुए बीएलओ के साथ एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि नगर पंचायत केराकत के सभी पंद्रह बूथों एवं ग्यारह वार्डो का बीएलओ मतदाताओ के घर घर जाकर जिनके नाम का वृद्धि,शुद्धि,लोप की कार्रवाई 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसको 20 अक्टूबर तक किसी भी हालत में पूरा कर लिया जाए यदि कोई भी बीएलओ इस संबंध में कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मतदान से संबंधित सभी मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन भी कर दिया जाए। जिससे चुनाव के दौरान कोई दिक्कत ना हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत माँज अख्तर, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और तहसील के निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव के साथ-साथ समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.