उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत बीरी में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। गाँव के सुनील कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि बारिश की वजह से मकान गिर गया है, जिस पर खंड विकास अधिकारी की निर्देशित किया कि जांच कराकर मुख्यमंत्री आवास दे दिया जाए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया मीटर लगा है लेकिन कनेक्शन नही दिया गया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन विद्युत का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग, जिला पूर्ति विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ अवश्य लें। सभी ग्राम वासियों से कहा कि शौचालय का शत-प्रतिशत उपयोग करें। गाँव के तहसीलदार नाम के व्यक्ति ने ग्राम प्रधान से जमीन विवाद के सम्बंध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि आपसी सुलह समझौते के माध्यम से विवाद का निस्तारण करा दें। गांव में बने ग्राम सचिवालय के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सचिवालय में आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। सचिवालय में ही लेखपाल सचिव रोस्टर के हिसाब से बैठे और सचिवालय में ही प्रार्थना पत्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.