*भगवान राम का राज्याभिषेक होते ही लगे जयकारें*

मऊ, चित्रकूट: कस्बे के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार रात भगवान राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। रविवार को धनुष यज्ञ की लीला के साथ रामलीला का समापन होगा।

लीला से पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर मिश्रा ने भगवान राम और लक्ष्मण की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि भगवान राम की लीला देखने का लाभ तभी है, जब हम उनके आदर्शों को जीवन में उतारें। इस मौके पर श्री हनुमत रामलीला मंडल अयोध्या के कलाकारों के अभिनय की दर्शकों ने जमकर सराहना की। लीला में राजा त्रिपाठी ने राम, दीपक शुक्ला ने लखन, प्रद्युम्न पांडेय ने हनुमान, मुन्ना तिवारी ने जनक, शंकर दत्त त्रिपाठी ने रावण, जितेंद्र त्रिपाठी ने बाणासुर, रोहिणी ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई। संचालक जयप्रकाश तिवारी ने निर्देशन किया। रामलीला मंचन देखने के लिए आसपास के गांवों की भारी भीड़ जुट रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नौ अक्टूबर की रात में समापन पर धनुष यज्ञ की लीला होगी। रामलीला की यह परंपरा 145 साल से चली आ रही है। इस मौके पर आयोजक सच्चिदानंद मिश्रा , राजेंद्र सिंह पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र समाजसेवी विजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट