हर हाल में नकल विहीन और पारदर्शितापूर्ण होगी पीईटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 पीईटी को शांतिपूर्ण, सकुशल, नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा संपन्न कराने का जो दायित्व दिया गया है, उसको सुचिता से कराएं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। परीक्षा संपन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जो गाइडलाइन शासन से दी गई है, उसका अध्ययन अच्छी तरह से करके परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकल विहीन संपन्न कराया जाए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम व्यवस्थित करा ले, सभी कक्षों के सीसीटीवी कैमरे की मानिटरिंग सही तरह से कराएं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन नहीं जाएगा, पेयजल, विद्युत व बैठने की व्यवस्था तथा साफ-सफाई अच्छी तरह से रहे, प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण परीक्षा से पूर्व कर ले। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि जो परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र कोषागार से जाएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्रों से परीक्षा सामग्री जनपद स्थित कंट्रोल रूम में जमा होंगे, उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कराएं।

जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 15 व 16 अक्टूबर दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। जनपद में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 17568 परीक्षार्थी शामिल होंगे जो प्रत्येक पाली में 4392 परीक्षार्थी रहेंगे। परीक्षा का समय प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। कोषागार से परीक्षा सामग्री निकालने एवं जमा करने के लिए तीन जनपद स्तरीय अधिकारियों जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार कर्वी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी की तैनाती की गई है। परीक्षा के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चार स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण ने कार्यदाई संस्था बी व सी के प्रभारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों का जो निरीक्षण आप लोगों ने किया है उसका पीपीटी बनाकर दिखाएं जो भी तकनीकी समस्या हो उसको दूर कराएं। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कहा कि इन लोगों से परीक्षा केंद्रों के संचालन का एक लिखित भी ले ले जिन केंद्रों की डिवाइस रिकॉर्डर खराब हो, उसको तत्काल बदल दे तथा सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में सामंजस्य भी स्थापित कर ले।

बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी राम जन्म यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट