सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी चौराहा पर स्थित चौहान रेस्टोरेंट्स में सब पत्रकार बंधु ने नितिन शुक्ला का जन्मदिन उत्सव मनाया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज युवा पत्रकार साथी नितिन शुक्ला की बर्थडे पार्टी सरेनी में सरेनी के युवा पत्रकार साथियों ने मनाया जिसमें सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर युवा पत्रकार साथी नितिन शुक्ला को स्मार्ट फोन सप्रेम भेंट किया और भगवान से भाई की लंबी उम्र की कामना की सप्रेम भेंट देने वाले पत्रकार साथियों में दैनिक भास्कर के पत्रकार शशीकांत त्रिवेदी, टीवी 18 इंडिया के पत्रकार श्रवण कुमार, श्री समाचार के पत्रकार राहुल रावत,दा प्राईम टूडे के पत्रकार अभय प्रताप सिंह,आर्या न्यूज़ 301के पत्रकार कमल यादव, दैनिक कर्म भूमि के पत्रकार अनुज अग्निहोत्री शामिल रहे

 

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री सरेनी रायबरेली