उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।पुलिस टीम की तत्परता से बाइक व चाकू के साथ शातिर चोर गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस गस्त कर रही थी ।मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर पता चला कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हरिपुर की तरफ से आ रहा है ।चौकी इंचार्ज गिरीश मिश्रा की तत्परता दिखाते हुए गांधी तिराहा पर पहुंच गए। गाड़ी की चेकिंग करने लगे । मोटरसाइकिल सवार पास आया और पुलिस वालों को देख वह घबराकर गिर गया और वहां से भागने लगा पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम अरुण यादव पुत्र विजय बहादुर निवासी से शेखपुर थाना लाइन बाजार बताया जिसके पास से थाना सिकरारा क्षेत्र से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई और तलाशी में उसके पास से चाकू मिला ।जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाले टीम में चौकी प्रभारी सिविल लाइन गिरीश मिश्रा,उ०नि०सुधीर कुमार, कांस्टेबल ,कमलेश पांडे, सुधीर नीतीश कुमार ,आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.