उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी महिला चैकी मऊ उपनिरीक्षक रामकुमारी तथा उनकी टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर दम्पत्ति जोड़े में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।
चैकी प्रभारी ने बताया कि आवेदिका श्रीमती मनीषा देवी पत्नी राममिलन निवासी नीबीं थाना मऊ ने प्रार्थना पत्र देकर अपने पति राममिलन पर मारपीट करने, झगड़ा करने के सम्बन्ध में शिकायत की थी। जिस पर रविवार को चैकी प्रभारी रामकुमारी एवं उनकी टीम आरक्षी सूरज पाल व महिला आरक्षी अम्बिका द्वारा शिकायतकर्ता महिला की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला पुलिस चैकी मऊ बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया। इस पर दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्वों को सही प्रकार से निर्वहन करने के लिए सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर रहें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.