मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

 

जौनपुर ।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट के आने से पूर्व हॉस्टल का कार्य पूर्ण करा दिया जाए और सभी क्लासरूम पर क्लास नंबर अवश्य अंकित करा दिया जाय।

उन्होंने शौचालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र इसकी कमियों को दूर कर दिया जाए जिससे विद्यार्थियों को रूम एलॉट होने के पश्चात किसी प्रकार की समस्या न रहे। निर्माण कार्य की गति बढ़ाई जाए और कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तेजी से कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा टाइप-4 का निरीक्षण किया और पाया गया कि टाइप-4 के कमरे पूर्ण है जिसपर निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के लिए बनाए गए टाइप-4 कमरों का अलॉटमेंट करते हुए चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए।