खेल के बिना व्यक्तित्व विकास संभव नहीं… डॉ0हरेंद्र प्रसाद सिंह

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर।सिरकोनी विकास खण्ड के कुद्दुपुर प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें जूनियर वर्ग के 100 मीटर की दौड़ कंपोजिट नाथूपुर का छात्र अनूप शुक्ला व बालिका वर्ग में कंपोजिट सेहमलपुर की छात्रा प्रिया प्रथम स्थान पाकर अपने अपने स्कूल का परचम लहराया। 200मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में कंपोजिट नाथूपुर के सुशील व बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल सेहमलपुर की जानकी ने बाजी मारी ।प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुरुहुरपुर के छात्र अजय तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मसउदपुर की छात्रा मुस्कान ,100मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में कंपोजिट सुंगुलपुर का छात्र विवेक तथा बालिका वर्ग में सेहमलपुर की छात्रा अंशिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200मीटर की बालक वर्ग में सेहमलपुर के आदर्श तथा बालिका वर्ग में अमदहा की छात्रा मुस्कान चौबे ने बाजी मारी । जूनियर वर्ग के कबड्डी में जहा सेहमलपुर के बच्चो ने रंग जमाया वहीं खो खो प्रतियोगिता में नाथूपुर के बच्चो का दबदबा रहा ।चक्का फेंक और गोला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गोंडाखास के बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग की गोलफेक प्रतियोगिता में नेहरूनगर और चक्काफेक प्रतियोगिता में नाथूपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय चकताली के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति देकर प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के पश्चात दौड़ के लिए बच्चो को हरी झंडी दिखाकर की ।प्रतियोगिता में शामिल लोगो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलो से जहा बच्चो का शारीरिक और मानसिक विकास होता है वही दूसरी तरह खेल उनके अंदर समाज में प्रतिस्पर्धा के दौर में जीना भी सिखाता है

 


पुरस्कार वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डा0गोरखनाथ पटेल एवम जनपद के वित्त एवम लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा दीपक सिंह के हाथो संपन्न हुआ । पुरस्कार वितरण के पश्चात बच्चो एवम शिक्षको को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चो के पूर्ण विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है ,खेल के बिना पूर्ण व्यक्तिव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि खेल बच्चे के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर उसे संपूर्ण मानव बनाता है ,जिससे वो अपनी उपलब्धियों को प्राप्त करता है ।
कार्यक्रम का प्रतियोगिता का आयोजन एवम अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल द्वारा किया गया जिसका संयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह,खेल अनुदेशकों एवम शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
प्रितियोगिता में जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, राकेश यादव,राकेश पांडेय, पवन सिंह,मंजुरानी सिंह,उषा सिंह,सीमा सिंह,निरुपमा सिंह, नीतू सिंह,अमर बहादुर यादव, साजेश सिंह, अजय सिंह, रईस खान,उदय प्रताप,राजेश उपाध्याय,राममिलन,राधेश्याम यादव,रामकृष्ण विश्वकर्मा,लक्ष्मीशंकर, प्रशांत सिंह,विनय उपाध्याय,दिलीप सहित सैकड़ों शिक्षको ने अपना सहयोग देकर प्रतियोगिता संपन्न कराया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद शुक्ला एवम संचालन अखिलेश सिंह ने किया ।