गांजा के साथ आरोपित युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (शाहगंज )कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पखनपुर गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से गांजा बरामद कर मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।

क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अली शाद पुत्र अंसार को शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक सदानंद राय के निर्देश पर एसआई प्रभु नाथ यादव ने गिरफ्तार किया। पखनपुर डिग्री कालेज मोड़ के समीप आरोपित को एक किलो ग्राम से अधिक मात्रा में मौजूद गांजा के साथ पकड़ा गया। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेजा गया है।