माध्यमिक मंडली कुश्ती प्रतियोगिता मानपुर जनपद सीतापुर में आयोजित हुई

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/सीतापुर के मालपुर में माध्यमिक मंडली कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें

लालगंजके धनीपुर निवासी शैलेंद्र प्रताप उर्फ उज्जवल चौहान जो बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज के 11 के छात्र हैं गोल्ड

जीतकर लालगंज बैसवारा का नाम रोशन किया और एक इतिहास रच दिया इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है मोहन सिंह भदौरिया राजा भदौरिया रोहित चौहान नीतू भदोरिया विक्रांत भदोरिया उर्फ काका बाबू भदौरिया आदि लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश